शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय हेतु बैठक आयोजित 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्रीमती वाहिनी सिंह वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ी। इस अवसर पर डीएफओ एपीएस सेंगर, अपर कलेक्टर एसके अहिरवार, एएसपी श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी, एसडीएम सुश्री वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर केएस गौतम, जिला आबकारी अधिकारी एके सिन्हा, आटीओ निर्मल कुमरावत सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
बैठक में भूमि अतिक्रमण, झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे, आबकारी विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन, कोविड-19 प्रबंधन के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान सीआरपीसी 107, 116, सीआरपीसी 144, सीआरपीसी 133, 145, खाद्य राशन एवं मिलावट, खाद/यूरिया की उपलब्धता, वन विभाग से संबंधित मुद्दों, फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण/भूमि विक्रय के प्रकरण (अटैच) की अवैध शिकायतें/प्रकरणों, आगामी त्यौहारों हेतु व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था, स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों, जिला बदर के प्रकरण की जानकारी एवं समीक्षा, पटाखों की दुकानों की अनुमति, विक्रय आदि की तैयारी/पटाखे निर्माण फैक्टरियों की निगरानी सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही बॉर्डर के मुद्दों की समीक्षा की गई तथा एमएचएआई के मुद्दों एवं प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। नगर में गुमटियों के विषय में समीक्षा एवं दल गठित करवाने तथा प्राइवेट होटलों एवं प्रोइवेट कोचिंग सेंटर के संचालन के संबंध में निर्देशित किया गया कि अधिकारी प्राईवेट होटल एवं प्राईवेट कोचिंग सेंटरों में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर, एवं मास्क लगवाना सुनिश्चत करायें। साथ ही शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करायें। इसके साथ ही जघन्य अपराध/सनसनी खेज अपराध, पोस्ट मार्टम के मुद्दे, प्रदूषण, यूरिया एवं उर्वरक की उपलब्धा सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...