रविवार, 11 अक्टूबर 2020

केंद्र सरकार राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का 12 अक्टूबर को जारी करेगी


ग्वालियर । केंद्र सरकार राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में उनके जन्म शताब्दी अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का 12 अक्टूबर को जारी करेगी। इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सिंधिया राजघराना देश का पहला ऐसा राज परिवार है, जिसके सदस्य के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी हो रहा है। ग्वालियर को यह सम्मान दूसरी बार मिल रहा है। इससे पहले भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी के सम्मान में भी 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी हो चुका है। राजमाता विजयराजे सिंधिया भाजपा की संस्थापक सदस्य रहीं है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस की लक्ष्मण रेखाओं पर तनाव

  थरूर के बाद चिदंबरम मोदीजी पर लट्टू राकेश अचल