शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

कोरोना नियमो का पालन करते हुए मनाये जाएंगे त्योहार 

 शहर की मुख्य सड़कों पर निकला गया फ्लैग मार्च, शांति समिति की बैठक कर दी जानकारी 


अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़



टीकमगढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एबं धार्मिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कोरोनाकाल को देखते हुए कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए धार्मिक त्यौहार मनाए जाएंगे। बैठक में कहा गया कि ईदमिलादुन्नबी पर जुलूस नही निकाला जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इसके अलाबा रावण दहन भी सांकेतिक किया जायेगा।
नवरात्र, दशहरा पर्व और ईदमिलादुन्नबी त्यौहार को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए कोविड-19 के तहत पर्व मनाने की समझाइश दी। कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और एसपी प्रशांत खरे के द्वारा नजरबाग स्थित नजरबाग मैदान का निरीक्षण किया गया ।
प्रशासन के द्वारा एक दिन पहले ही शांति समिति की बैठक में के रावण दहन का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते नजरबाग मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए । ने बताया कि कोविड-19 के तहत पहले रावण दहन का निर्णय नहीं लिया गया था ,लेकिन महामारी पर जिले में नियंत्रण की स्थिति के साथ ही शांति समिति की बैठक में हिंदू संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए केवल 5 व्यक्तियों के द्वारा के रावण दहन की व्यवस्था की जा रही है । जिससे बरसों पुरानी चली आ रही परंपरा जारी रहे।
नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा के साथ ही आपसी सौहार्द के साथ ही नवरात्र, दशहरा पर्व एबं ईदमिलादुन्नबी मनाने की अपील की गई l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन : भुवनेश्वर वाजपेई (सोनू), अध्यक्ष संजय दीक्षित सचिव बने

     ग्वालियर ।कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन कान्यकुब्ज सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष  श्री कौशल वाजपेई की अध्यक्षता और सचिव संज...