रविवार, 25 अक्टूबर 2020

क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य - प्रद्युम्न सिंह तोमर


ग्वालियर l शनिवार को ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 36 में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने मोहल्ले, गली और कॉलोनी जाकर वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जबकि कई जगह पर तुलादान भी हुआ। भाजपा प्रत्याशी तोमर ने गेंडे वाली सड़क से जनसंपर्क की शुरुआत की और उसके बाद बकरा मंडी, मूर्ति मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, पचौरी मोहल्ला, जीवाजीगंज, नला पट्टर, कार्तिकेय मन्दिर, मोटे महादेव, गोल का मंदिर क्षेत्र में पहुंचकर वोट मांगे।


जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं वह आपकी वजह से, आपने एक-एक वोट देकर इस सेवक को सेवा का अवसर दिया। आपकी सेवा में कोई कमी नही रहने दूंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो चहुमुंखी विकास का मंत्र है उसमें खरा उतरूंगा। उन्होंने आमजन से तीन नवम्बर को कमल के फूल का बटन दबाकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर खेमचन्द गुरबानी, गुरुमुख करोसिया, शब्बीर खान, मोहन विश्वकर्मा, सचिन पचौरी, विनोद अष्ठया, देव बड़ोरी, नितिन जोशी, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन : भुवनेश्वर वाजपेई (सोनू), अध्यक्ष संजय दीक्षित सचिव बने

     ग्वालियर ।कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन कान्यकुब्ज सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष  श्री कौशल वाजपेई की अध्यक्षता और सचिव संज...