शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एवं महिला ज्ञानालयों के संबंध में आधारभूत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड




निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में महत्वकांक्षी योजना मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एवं महिला ज्ञानालयों के संबंध में आधारभूत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज ओरछा स्थित शासकीय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा ज्ञानालय ग्रामों के पंचायत सचिवों का आधारभूत उन्मुखीकरण किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा उत्साह एवं अभिरुचि के साथ दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने तथा बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से पूर्ण करने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रौढ़ शिक्षा एवं शाला त्यागी बालिकाओं को समर्पित इस कार्यक्रम में महिला जनसमुदाय से सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर विशेषतः मॉडल आंगनवाड़ी की संकल्पना, उसके दायित्वों, बच्चों को प्रदाय की जाने वाले सुविधाओं इत्यादि की जानकारी दी गई एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आवश्यक सुझाव तथा समस्यायें भी सुनी गई। इसके तरह नवीन पहल के रूप में महिला ज्ञानालय हेतु चिन्हित 3 ग्रामों लाडपुरा, बिरोराखेत तथा असाटी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत सचिवों को महिलाओं से ग्रह भेंट के द्वारा विशेष प्रयास कर ज्ञानालय कार्यक्रम से जोड़ने हेतु समझाईश दी गयी। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री डीके दीक्षित तथा श्रीमती ऋजुता चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा ज्ञानालय ग्रामों के पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन : भुवनेश्वर वाजपेई (सोनू), अध्यक्ष संजय दीक्षित सचिव बने

     ग्वालियर ।कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन कान्यकुब्ज सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष  श्री कौशल वाजपेई की अध्यक्षता और सचिव संज...