बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री 9 अक्टूबर को करेंगे पंचायत भवनों एवं आंगनवाडी भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA


पन्ना |जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना जिले के 11 ग्राम पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम 09 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एनआईसी के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंस का प्रसारण बेवकास्ट द्वारा भी किया जाएगा। जिससे राज्य के अन्य नागरिक भी इसका लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
    पन्ना जिले में ग्राम पंचायत भवन रैगढ, डोलही, बिल्हा, महगंवाबरहो, सांगरपुर, रैपुरा, ताला, कचौरी, बरोली, खोरा एवं नचनौरा का वर्चुअल लोकार्पण होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...