मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

नवागत कलेक्‍टर ने किया पदभार ग्रहण


अशोकनगर | नवागत कलेक्‍टर प्रियंका दास ने आज सायंकाल रेस्‍टहाउस अशोकनगर पहुंचकर 17 वें कलेक्‍टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। साथ ही उन्‍होंने जिला कोषालय के स्‍ट्रांग रूम(खजाना) का भी प्रभार लिया। मुख्‍य सचिव मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वर्ष 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी  प्रियंका दास को अशोकनगर कलेक्‍टर पदस्‍थ किया गया है। श्रीमति दास इस के पूर्व प्रबंध संचालक मध्‍यप्रदेश राज्‍य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल के पद पर पदस्‍थ थीं। श्रीमति दास टीकमगढ,होशंगावाद,मुरैना में भी कलेक्‍टर के रूप में तथा कमिश्‍नर नगर निगम भोपाल के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...