शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

नवरात्रि को लेकर वल्देवगढ़ थाना परिसर में शांती समिति बैठक आयोजित

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़



टीकमगढ़-(वल्देवगढ़)l नवरात्रि को लेकर आज वल्देबगढ़ थाना परिसर मे शान्ती समिति की बैठक रखी गई जिसमे माता पंडाल के सदस्यो,टेन्ट हाउस बालो को आमंत्रित किया गया यह शान्ती समीती की बैठक एसडी एम संजय कुमार एवं थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा की उपस्थिति मे संपन्न की गई एसडीएम संजय कुमार ने माता पंडाल के सदस्यो एवं टेन्ट बालो को सोशल डिस्टेंसींग के नियम बताये और कहा की डी जे पूर्णतरूबन्द रहेगा सभी लोग उचित दूरी बनाकर रहेगे मुह पर मास्क जरूर लगाये।थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा ने हिदायत दी की जहा जहा माता बिराजमान है वहा के सभी माता पंडाल के सदस्य थाना परिषर मे सूचित करे यदि पंडाल परिषर मे कोई व्यक्ति उपद्रव करता है तो इसकी सूचना तुरंत थाने मे दे और कहा की ज्यादा भीड इकठ्ठा ना करे सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे डी जे पूर्णतरूबन्द रहेगा रेली ना निकाले माता विसर्जन मे 10से12 लोग जा सकेगे इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार,थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा सीएमओ त्रिपाठी जी और देवी पंडाल के सदस्य एवं टेन्ट शामयाना वालो के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...