गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 अक्टूबर को डबरा आयेंगे,कांग्रेस करेगी जोरदार स्वागत

ग्वालियर। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के 18 अक्टूबर को डबरा विधानसभा के दौरे की तैयारियों को लेकर विगत दिनांे वरिष्ठ कंाग्रेसजनांे की बैठक डबरा में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अषोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डबरा विधानसभा चुनाव में जनसंम्पर्क प्रचार एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया गया। डबरा में ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारी की गई है । 
बैठक में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला, भगवान सिंह यादव, डबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अषोक सिंह, राम सिंह चैहान, डबरा के प्रभारी सुल्तान राजे, कोमल साहू, घनष्याम भार्गव, चिंटू पटेल, कैलाष सराउ आदि ने कमलनाथ की डबरा की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्वागत पर चर्चा की। डबरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनो को अभी से ही अपने-अपने क्षेत्रो में अपने-अपने गांव में  कमलनाथ जी का यात्रा का प्रचार प्रसार किए जाने का निर्णय लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...