गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

राशन विक्रेता के परिवार को जान-माल का खतरा, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News 24


जांच के नाम पर एक माह से किया जा रहा गुमराह
टीकमगढ़।  वार्ड नंबर 23 राशन दुकान पर कार्य करने वाले मजदूरों एवं वितरक के साथ गाली गलौज करने वालों के हौसले कार्रवाई न होने से बुलंद बने हुये हैं। दहशतजदा राशन वितरक वार्ड नंबर 23 मकबूल खां पुत्र मुहम्मद खां निवासी मामौन दरवाजा ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन में बताया कि वह 9 सितम्बर को राशन दुकान पर रोज की तरह राशन वितरण कर रहा था। इसी बीच करीब 11.30 बजे के लगभग कलीम खान का पुत्र इरफान खां उर्फ टिक्की ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुये दुकान में प्रवेश किया और राशन वितरण करने के लिये बोला। जब उससे कतार में आने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिये बोला, तो वह भड़क उठा। राशन विक्रेता  ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपी टिक्की उर्फ इरफान ने दुकान की बोरियां तितर-बितर कर डाली। जब मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी और लात-घंूसों से मारपीट कर  दी। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। आरोपी का भाई  संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण उसके हौसले बुलंद हैं। घटना को एक माह होने के बाद भी पुलिस आरोपी पर हाथ डालने से बच रही है, जिससे वह बेखौफ है।  फरियादी के परिजनों में घटना के बाद से भय बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि यदि इस बीच में किसी तरह की बड़ी वारदात होती है, तो इसके  लिये पुलिस प्रशासन और आरोपी के परिजनों को जिम्मेदार माना जाए।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...