राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
ग्वालियर | विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिये जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बचाव के लिये हर संभव उपाय किए जाएँ। यह अपील उन्होंने आज यहाँ कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में की।
बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये राजनैतिक दल जो भी कार्यक्रम करें, उनमें शारीरिक दूरी बनाएँ रखें। साथ ही मंच पर भी जिन अतिथियों को बैठाया जाए उनके बीच आवश्यक दूरी रखी जाए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निर्गम द्वार अलग-अलग बनाए जाएँ। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को मास्क बटवाएँ, सेनेटाइज कराएँ एवं थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर आवश्यक दूरी बनाए रखने के लिये सेक्टर बनाए जाएँ। इसी प्रकार रैली के आयोजन में भी आवश्यक दूरी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग कराई जाए।
कलेक्टर ने कहा कि यह केवल कानून व्यवस्था का ही विषय नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य का भी मामला है। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाताओं से डाक मत पत्र के फार्म भरवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन 3 नवम्बर को कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्ति से अंत में मतदान कराया जायेगा। क्योंकि ऐसे लोगों को मतदान दल पीपीई किट पहनकर मतदान करायेगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी, एडीएम किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर टी एन सिंह एवं रिंकेश वैश्य, जिले के रिटर्निंग ऑफीसर तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020
सभी राजनैतिक दल कोविड-19 के बचाव के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करें – कलेक्टर
Featured Post
रिकार्ड तोड मोदी के लिए नेहरू अब भी चुनौती !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं और पीछे उनकी बेटी श्रीमती इंदिरा गांधी. मोदी जी ने श्री...

-
ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...
-
पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहा...
-
ग्वालियर 22 जुलाई ।आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने कलेक्टर ...
-
हमारे देश में कुछ चीजें और रिश्ते ऐसे हैं जो आदमी को गाहे-बगाहे कहीं भी, किसी भी समय और किसी भी उम्र में या तो खुद-ब -खुद याद आ जाते हैं ...
-
भक्ति और आस्था में सराबोर, कांवड़ यात्रा शुरु तो हो गई है लेकिन इस बार ये यात्रा और यात्री पहले से ज्यादा उग्र, तथा अराजक हैं. दिल्ली से हरि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें