गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

स्काउट की मतदान जागरूकता रैली निकली, विनय अग्रवाल ने झंडी दिखाई



Sandhyadeshग्वालियर। मतदान को लेकर भारत स्काउट एवं गाइड के हेडक्वार्टर ओपन रोवर क्रू ग्वालियर द्वारा आज सायं मतदान जागरूकता सायकल रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी जिला स्काउट के सहायक कमिश्रर विनय अग्रवाल ने दिखाई। रैली मेंं शामिल रोवर व स्काउट अधिक से अधिक मतदान हेतु हाथों में तख्तियां लिये हुये थे। 

मतदान जागरूकता रैली का आयोजन पडाव डफरन सराय स्काउट मुख्यालय के हेडक्वार्टर ओपन रोवर क्रू द्वारा किया गया था। रैली पडाव डफरन सराय से शुरू होकर फूलबाग चौराहा, सेवानगर, किलागेट , हजीरा, तानसेन रोड, लोको , लक्ष्मणपुरा, पडाव थाना होकर डफरन सराय पहुंची। सायकल रैली के मौके पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त ग्वालियर संभाग मदन मोहन गुप्ता, जिला सचिव एसडी उपाध्याय , आदेश कुमार द्विवेदी, कमल राठौर, डीओसी शंकर सिंह , कार्यालय सहायक स्काउट सुजीत जैन, अनुपम जादौन, नरेन्द्र पिप्पल , प्रताप माहौर, संजू आदि सहित दो दर्जन रोवर भी शामिल थे। 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश में जेपीसी की विश्वसनीयता भी अब संदिग्ध

  मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और प्रधानमंत्री को 30 दिन की गिरफ्तारी की स्थिति में पद से बर्खास्त करने वाले विधेयकों और संवैधानिक संशोधन पर गठ...