बुधवार, 18 नवंबर 2020

डिजिटल संग्राहलय काे देखने पहुंचे लाेग


ग्वालियर । महाराज बाड़ा के पास स्काउट एंड गाइड परिसर में बने स्मार्ट सिटी के डिजिटल संग्रहालय को सैलानियों के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है। बुधवार से यहां सैलानी पहुंचना भी शुरू हाे गए हैं। लाेगाें काे यहां यह काैतुहल खींच ला रहा है कि आखिर डिजिटल संग्राहलय में क्या खास है। यहां पहुंचे सैलानियाें ने ग्वालियर व आसपास की धरोहर व कलाओं का दीदार डिजिटल मोड में करके अलग अनुभव महसूस किया। संग्रहालय में ग्वालियर की स्थापत्य शैली, वस्तु, परिधान, जीवनशैली, वाद्य यंत्र, आभूषण, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक परंपरा, चित्रकारी सहित कई सुविधाओं को डिजिटल अंदाज में पेश किया गया है। खास बात यह है अभी कुछ दिन प्रवेश को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नशा मुक्ति अभियान के संदेश के साथ मनाया स्वतंत्रता* दिवस

 ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...