शनिवार, 7 नवंबर 2020

इस बार भाईदौज पर जेलों में खुली मुलाकात नहीं होगी

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया गया है निर्णय
ग्वालियर | केन्द्रीय जेल ग्वालियर एवं इस सर्किल की सभी जिला व सब जेलों में दीपावली की भाईदौज (16 नवम्बर) पर कैदियों से खुली मुलाकात की व्यवस्था पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। केन्द्रीय जेल के अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 मई 2025,शुक्रवार का पंचांग

  आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:27 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:08 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 255...