रविवार, 15 नवंबर 2020

करंट लगने से युवक किसान कि मौत


अजय कुमार अहिरवार ब्यूरो चीफ ADnews 24 
टीकमगढ़ lथाना चंदेरा पुलिस चौकी जेवर के अन्तर्गत ग्राम जेवर के एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई है यह मामला जेवर का है  मोहन लाल कुशवाहा (मुल्ले)उम्र 35वर्ष की खेती का कार्य करते समय आज सुबह 11:00 बजे ट्रांसफार्मर से लाइट जोड़ रहे थे गलती से तार छू जाने से करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी जेवर चौकी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुँची पुलिस  ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जतारा भेज दिया गया। साथ ही लोगो से अपील की गई की लाईट का काम सावधानी से करे l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कब रुकेगा केंद्र और सर्वोच्च न्यायालय का टकराव

देश के सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र के बीच का टकराव भी अब सनातन हो चला है. ये टकराव कांग्रेस की सरकारों के समय भी था और आज भाजपा की लंगडी सरक...