शनिवार, 5 दिसंबर 2020

मास्क ना पहनने वालो पर हुई चालानी कार्यवाही

अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ AD news 24
टीकमगढ़।पलेरा)पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन मे एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदोरिया मार्गदर्शन मे पलेरा थाना प्रभारी अमित साहू के नेतत्व मे आज पलेरा मे रोको टोको अभियान के अन्तर्गत बिना मास्क पहने लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई साथ ही दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनो से जाने वाले लोगो को चेक किया गया जो बिना मास्क के पाये गये उन पर चालानी कार्यवाही की गई साथ लोगो को समझाईस दी गई की बिना मास्क के घर से ना निकले एवं पुलिस प्रशासन द्वारा ये भी समझाया गया की बिना काम के फाल्तू ना घूमे घर पर रहे सुरक्षित रहे लगभग 25 लोगो के चालान काटे गये इस मौके पर ए एस आई लीलधर,आरक्षक अजय रावत एवं महिला आरक्षक प्रभा यादव ,नगर सेना के जवान सरताज खान मोनू यादव के साथ अन्य जवान भी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...