रविवार, 6 दिसंबर 2020

पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने दिलाई सहायता राशि

रविकांत दुबे
ग्वालियर। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने आज वार्ड 28 कुम्हरपुरा में रहने वाले अमर जाटव की मृत्यु होने पर सीएम शिवराज सिंह से 4 लाख की राशि स्वीकृत कराकर ,आज स्व.अमर के पिता राधे जाटव को राशि का चेक पत्र भेंट किया। इस मौके पर पुरुषोत्तम बनोरिया, अर्जुन जाटव, शिवराम जाटव, रमेश शाक्य सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आठ जून तक बजेगी शहनाई , पांच माह के लिए रहेगा विराम

  अक्सर कर देवशयन एकादशी के पहले तक विवाह मुहूर्त होते हैं इनमें भंडली नवमी को अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वरिष्ठ ज्योतिष...