बुधवार, 27 जनवरी 2021

डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन के लिये गणतंत्र दिवस पर शहर को मिले 50 वाहन ,ऊर्जा मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के लिये गणतंत्र दिवस पर ग्वालियर शहर को 50 नए वाहन मिले। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस पर एसएएफ मैदान से हरी झण्डी दिखाकर इन कचरा वाहनों को रवाना किया। नगर निगम द्वारा खरीदे गए ये वाहन शहर की विभिन्न बस्तियों में पहुँचकर घर-घर से कचरा प्राप्त करेंगे और उसे कचरा प्रबंधन स्थल पर पहुँचायेंगे। 

ऊर्जा मंत्रीकी पहल पर हस्सू खाँ-हद्दू खाँ पार्क में जनसमस्या निवारण शिविर लगेगा 

शहर के वार्ड नं.-1 के अंतर्गत हस्सू खाँ-हद्दू खाँ पार्क बहोड़ापुर में 28 जनवरी को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर आयोजित होने जा रहे इस शिविर में फोटोकॉपी मशीन, कम्प्यूटर प्रिंटर एवं इंटरनेट की सुविधाओं के साथ नगर निगम सहित राजस्व व खाद्य विभाग, पुलिस, विद्युत वितरण कंपनी इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं आधारकार्ड बनाने का काम भी होगा। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 मई 2025, मंगलवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:06 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...