गुरुवार, 28 जनवरी 2021

विधायक जैन ने किया लाखा बंजारा झील सागर तालाब का निरीक्षण

  सागर  से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट

सागर ।  सागर नगर में लाखा बंजारा झील सागर तालाब चल रहे डिसिल्टिंग के कार्य का औचक निरीक्षण नगर विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा किया गया देखा गया कि कार्य धीमी गति से चल रहा है विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा नाराजगी जताते हुए संबंधित एजेंसी के मुख्य अधिकारी को मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर डिसिल्टिंग के कार्य में गति लाने और बारिश के पूर्व यह कार्य करने कराने के लिए बोला साथ में मशीनों की संख्या बढ़ाने और कार्य को डे नाइट मैं कराने केनिर्देश दिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

शाही कैबिनेट बैठक से शाह क्यों हुए गायब ?

  इंदौर में मध्य प्रदेश सरकार की शाही  कैबिनेट मीटिंग  में प्रदेश के जनजाति मंत्री विजय शाह शामिल नहीं हो पाए. ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर अब केव...