शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

बिजली के पोल में लगी आग से मची अफरातफरी, बिजली विभाग पहुंचा देरी से

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर । राहतगढ़ के वार्ड नंबर 13 में बिजली के खंभे में अचानक लगी आग आसपास के घरों  के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचित किया कि खंभे में अचानक आग लग चुकी है लेकिन बिजली विभाग का अमला कुछ देर बाद पहुंचा।  हालांकि इस घटना से जनहानि नहीं हुई और ना ही किसी का नुकसान होगा और कुछ देर बाद बिजली विभाग के द्वारा इसका निराकरण किया गया।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

8 जुलाई 2025,मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:30 बजे *सूर्यास्त :-* 19:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य दक्...