गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

खुशियों की दास्तां : शरीर से तो हैं दिव्यांग, लेकिन हौंसले हैं बुलंद

मधु सोलापुरकर

ग्वालियर । जब दिल में कुछ करने की चाह हो तो शरीर की कमजोरी भी बाधा नहीं बन पाती है। ऐसा ही साबित कर दिया बुलंद हौसलों वाले छोटे कद के दिव्यांग छात्र श्री रोहित सिंह तोमर ने। जिनकी समाजसेवा की चाहत ने उनकी कमजोरियों को ही उनकी ताकत बना दिया है।

माधव कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र श्री रोहित सिंह तोमर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शाखा के छात्र हैं, वह एनएसएस के माध्यम से समाजसेवा व देश सेवा का संकल्प निभा रहे हैं। इसी के तहत जब माधव कॉलेज की एनएसएस शाखा के प्रभारी डॉ. संजय पांडेय ने नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए घर घर जाकर घंटी बजाने के अभियान में सहभागिता के लिए भाग लिया तो दिव्यांग छात्र रोहित सिंह तोमर ने स्वंय आगे आकर कहा कि वह भी इस अभियान में सहभागिता करेगें और लोगों को घर घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक करेगें।

श्री रोहित सिंह का कहना है कि हम भी अपने देश व शहर के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं लेकिन शरीर की कमजोरी ने पहले तो मुझे सोचने को मजबूर किया लेकिन जब हमने दूसरे लोगों को समाजसेवा के विभिन्न कार्य करते देखा तो स्वयं को रोक नहीं पाया। मैंने भी कोई न कोई समाजसेवा का कार्य करने की मन में ठान ली और जब आज स्वच्छता के लिए कार्य करना का मौका आया है। मै आगे बढकर अपने शहर को सबसे स्वच्छ बनाने के लिए जन जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाऊँगा। रोहित के इस जोश भरे बुलंद जज्बे को देखकर हर कोई दंग है तथा रोहित से प्रेरणा लेने की बात कर रहे हैं। 

                                                                                                 सहायक संचालक, ग्वालियर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बिहार में जनादेश से पहले रार

और वही हुआ जिसकी आशंका थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में मनमानी का मामला देश की सबसे बडी अदालत में पहुंच गया...