गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

ग्वालियर स्मार्ट सिटी में मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल बनाकर किया नवाचार


मोबाइल पर ही मिल सकेगी कचरा संग्रहण वाहनो की लाइव जानकारी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन किया जा रहा है। संभाग आयुक्त और निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना के निर्देशानुसार सफाई से संबंधित हर शिकायत को आँनलाइन दर्ज करने के साथ कंट्रोल कमांड सेंटर से कचरा संग्रहण करने वाली गाडियो की जीपीएस तकनीक से मोनिटरिंग शुरु करने के साथ ही अब ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा कचरा संग्रहण वाहनो की रियल टाइम मोनिटरिंग के लिये स्वच्छता मोनिटरिंग सिस्टम पोर्टल बनाकर नवाचार किया गया है। इस पोर्टल से हर वार्ड के वार्ड मोनिटर को कचरा संग्रहण वाहनो की रियल टाइम जानकारी उनके मोबाइल पर ही मिल सकेगी।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर में स्मार्ट सिटी द्वारा स्वच्छता को लेकर कंट्रोल कमांड सेंटर से सफाई व्यवस्था सहीत कचरा संग्रहण वाहनो की जीपीएस मोनिटरिंग की जा रही है। स्मार्ट सिटी नें इस व्यवस्था को औऱ व्यवस्थित और पारदर्शिता के लिये इस पोर्टल को बनाया है जिसके द्वारा अब हर वार्ड मोनिटर को कचरा संग्रहण वाहनो की एक एक जानकारी रियल टाइम में उसके मोबाइल पर ही प्राप्त हो सकेगी। यह पूरा सिस्टम स्वचालित होगा। इस सिस्टम के द्वारा कचरा संग्रहण वाहनो, डम्पिंग स्टेशन, वाहन डिपो की मेपिंग की गई है। इस सिस्टम के द्वारा कचरा संग्रहण वाहनो के सुबह डिपो से निकलते ही वार्ड मोनिटर को एसएमएस के द्वारा उस वार्ड में आने वाली कचरा संग्रहण वाहनो की पूरी जानकारी मिल सकेगी। जिसके आधार पर वह इन गाडियो को लाइव टाइम मोनिटरिंग कर उचित क्रियांवन करा सकेगा।

श्रीमती सिंह नें बताया कि इस सिस्टम की आज बुधवार से शुरुआत कर दी गई है। इस पोर्टल के माध्यम से कचरा संग्रहण वाहनो द्वारा प्रयोग किया जाने वाला ईधन के साथ वह वाहन कितना किलोमीटर चला, इसकी भी रिपोर्ट जनरेट की जा सकेगी। श्रीमती सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि इस सिस्टम से जहाँ कचरा संग्रहण वाहनो की मोनिटरिंग काफी आसान हो सकेगी तो वही रियल टाइम में कचरा संग्रहण वाहनो का व्यापक रुप में उपयोग किया जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बिहार में जनादेश से पहले रार

और वही हुआ जिसकी आशंका थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में मनमानी का मामला देश की सबसे बडी अदालत में पहुंच गया...