शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

ग्वालियरः राम मंदिर के पास सड़क पर घास बेचने वालों को हटाया, जानवरों को पकड़ पहुंचाया गौ शाला

 रविकांत दुबे AD News


ग्वालियर ।  भीड भरे बाजार में सडक पर रखकर घास बेचने वालों के कारण होने वाले यातायात अवरुद्व को ठीक कराने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा अभियान चलाकर आज गुरुवार को राममंदिर पर कार्यवाही की गई तथा घास जप्त की गई और दो सांड पकडकर गौशाला भिजवाए गए।

         निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता एवं उपायुक्त सत्यपाल सिंह चैहान के निर्देशन में की गई कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त गुप्ता ने बताया कि भीड भरे बाजार में सडक पर रखकर घास बेचने के कारण आवारा पशु रोड पर खडे रहते हैं जिससे यातायात अवरुद्व होता है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं इसी उददेश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के सभी ऐसे स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है जहां घास बेची जाती है। कार्यवाही के तहत आज राममंदिर पर कार्यवाही कर घास जप्त की गई तथा घास बेचने वालों को समझाइश दी गई कि जिसे घास बेचना है वह गौशाला के बाहर घास बेचे जिससे गौमाता को लोग सडक पर घास ना खिलाए और यातायात अवरुद्व ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाकिस्तान से लडो, हिमांशी से नहीं

   मुझे कभी कभी राष्ट्र के अंधभक्तों पर तरस आता है. वे पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाली अपनी सरकार से लडन...