गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

कोरोना अलर्टः ग्वालियर मेले में गाइड लाइन के तहत ही मिलेगा प्रवेश

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते ग्वालियर व्यापार मेले की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया। अब मेले में प्रवेश से पहले हर सैलानी को थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसका भी तापमान सामान्य से ज्यादा पाया जाएगा उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। कल भी ऐसे ही कुछ लोगों को मेले में प्रवेश से रोक दिया गया कुछ देर बाद जब उनका तापमान सामान्य आया तो प्रवेश दे दिया गया। मेले में प्रवेश के लिए 7 गेट है हर गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन दी गई है। सीटी टीम मेले में सैलानियों के बीच रहेंगी जिसके सदस्य लोगों के बीच सीटी बजाकर दूरी बनाए रखने के लिए चेताएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेशक बेबाकी से झूठ बोलती है हमारी सरकार

  भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद जैसे शब्दों को बर्दास्त न कर पाने वाली सरकार यदि कहे कि- भारत सरकार आस्था और धर्म...