गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

आप की सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य - ऊर्जा मंत्री तोमर

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज अपने निवास पर मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया तथा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप सभी की सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य है और मैं निरंतर सभी की सेवा करता रहूंगा। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आप सभी ने मुझे सहयोग दिया है, जिसका कर्ज में हमेशा चुकाता रहूंगा और शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए यदि कोई भी कर्मचारी आपसे पैसा मांगता है, तो आप उसकी शिकायत मेरे निवास पर लगी पेटी में डालें वह पेटी में स्वयं खोलूंगा और शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखकर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आज अपने निवास पर लगभग 350 से अधिक हितग्राहियों को हाथ ठेला, पेंशन, पात्रता पर्ची एवं मजदूरी कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जातिगत जनगणना राहुल गांधी की अडिग लडाई और सामाजिक न्याय की जीत: रवि सक्सैना

ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सैना ने कहा है कि देश में होने जा रही जातिगत जनगणना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकस...