बुधवार, 17 मार्च 2021

बस में चालक कंडेक्टर और सवारी बिना मास्क मिले तो होगी कार्यवाही

परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद बस ऑपरेटर को आरटीओ ने दी चेतावनी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कोविड-19 के दूसरे फेस में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद आरटीओ ने सभी बस संचालको को चेतावनी दे दी है।  जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यदि बस में सवारी बिना मास्क के बैठती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बस चालक और कंडेक्टर की होगी। 

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बसों में सुरक्षित सफर को लेकर बिना मास्क के सफर करने पर पाबंदी लगा दी है। मंत्री के निर्देशानुसार आरटीओ एसपीएस चैहान ने इस संबंध में जिले के सभी बस आॅपरेटरों से चेतावनी दी है। उनसे कहा कि बसों में कोई भी यात्री बगैर मास्क के नहीं बिठाया जाए। किसी भी बस की कभी भी आरटीओ की टीमों तथा प्रशासन की टीमों द्वारा जांच की जा सकती है। इस दौरान अगर बस में कोई भी यात्री बिना मास्क के बैठा मिला तो बस मालिक सहित चालक और परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं संबंधित यात्री से भी निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नशा मुक्ति अभियान के संदेश के साथ मनाया स्वतंत्रता* दिवस

 ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...