सोमवार, 12 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निगम कर रहा है सभी सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज्ड

 विनोद पाल AD News 24

ग्वालियर । नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु संक्रमित व्यक्तियों के घर पर एवं सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। 

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शहर में अभियान चलाकर सभी सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर छिड़क कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। निगम अमले द्वारा बस  स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एटीएम,कियोस्क आदि को सैनिटाइजड किया जा रहा है।

निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया  है कि शहर के नागरिक कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करें और घर से बाहर ना निकले तथा जहां भी जाएं मास्क लगाकर जाएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें व सुरक्षित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...