रविवार, 11 अप्रैल 2021

लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला ने भी लगवाया विश्‍वास का टीका

आज भी संस्था के सदस्यों सहित आमजनता के लिए प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा वेक्सीनेशन

ग्वालियर । एमपीसीसीआई द्वारा संस्था के सदस्यगणों सहित आमजनता की सुविधा हेतु आज छठवें दिवस भी कोरोना वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन ‘चेम्बर भवन’ में प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया गया।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि चेम्बर वैक्सीनेशन कैम्प में एक लकवाग्रस्त महिला नीचे उतर कर नहीं आ सकती थी और वह विश्‍वास का टीका कोरोना से सुरक्षा के लिए लगवाना चाहती थी तो उसका रजिस्ट्रेशन करके ऑटो में ही सुरक्षा का टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद वह चेम्बर को और सरकार को दुआएं देते हुए अपने घर को रवाना हुई।आज के शिविर में कुल 746 लोगों द्वारा वेक्सीनेशन कराया गया।

एमपीसीसीआई द्वारा सोमवार दिनांक 12 अप्रैल को भी संस्था के सदस्यों सहित आमजनता के लिए प्रातः 11.00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है । शिविर में 45 वर्ष से ज्यादा के सभी लोग वेक्सीनेशन करा सकते हैं, शिविर निःशुल्क है। कृपया आधार कार्ड अथवा अन्य कोई आईडी प्रूफ लेकर जरूर आयें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 मई 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:02 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...