गुरुवार, 27 मई 2021

होलमार्किंग की अवधि बढाई जाय- कैट

रविकांत दुबे AD News24

   ग्वालियर।   काॅन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री पियूष गोयल जी को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि होलमार्किंग जो 15 जून से लागू होना है, उसमें अभी थोडा समय दिया जाय। मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में 1 जून को लाॅकडाउन खुलेेगा, कुछ शहरों में जून के प्रथम सप्ताह में लाॅकडाउन खुलेगा। ऐसी स्थिति में दो माह से सराफा दुकानें बंद हैं अतः होलमार्किंग की तारीख बढाई जाय। 

      कैट पदाधिकारियों ने कहा है कि सरकार ने 20 केरिट को मान्यता प्रदान कर एक सराहनीय कार्य किया है। कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं आॅल इंडिया ज्वेलरी एण्ड गोल्ड फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा एवं कैट की ही श्रीमती रेणू शर्मा बीआईएस द्वारा गठित की गई एक्सपर्ट कमेटी के साथ प्रतिदिन चर्चा हो रही है और ऐसी उम्मीद है कि सारे मामले इस कमेटी के माध्यम से शीघ्र निपटेंगे। 

उन्होंने कहा है कि सरकार से अनुरोध है कि थोडा समय और व्यापारियों को लाॅकडाउन के बाद मिलना चाहिये ताकि वह अपने आभूषणों की एवं स्टाॅक की ठीक से होलमार्किंग करा सकें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरटीओ ने बस स्टैण्ड में की यात्री बसों की चैकिंग

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  चैकिंग के दौरान 4 बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष की सीटों को किया गया जप्त एक बस का फिटनेस किया गया...