गुरुवार, 27 मई 2021

कलेक्टर ने तालगांव में कोरोना सर्वे का किया दीवार लेखन

 रोको-टोको अभियान का किया निरीक्षण

दतिया |कलेक्टर श्री संजय कुमार ने गुरूवार को जिले की ग्राम पंचायत तालगांव में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु संचालित रोको टोको अभियान का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु जनता कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर बाहर से आने वाले लोगों एवं गांव में होने वाले शादी, समारोह एवं अन्य आयोजनों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किल कोरोना अभियान के तहत् सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों के संबंध में किए जा रहे सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देने का भी आग्रह किया। कलेक्टर ने किल कोरोना सर्वे के संबंध में ग्राम तालगांव में दीवार लेखन भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर सतत् निगरानी रख जांच कराकर लक्षण पाए जाने पर कोरंटाईन कराया जा रहा है। इस दौरान अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर श्री अरविन्द सिंह माहौर, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी आदि अधिकारी साथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस पर हमलों की वजह है 'पुलिस स्टेट

  मप्र के गुना जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर त्रिशूल से हक्षले की खबर हालांकि बहुत बडी नहीं है लेकिन इस हमले के पीछे की वजह बहुत बडी है. प...