गुरुवार, 27 मई 2021

कलेक्टर ने कृषकों को वितरित किए टमाटर बीज के मिनी किट्स

दतिया |  कलेक्टर श्री संजय कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् कृषकों को सब्जी के शंकर (हाइब्रिड) टमाटर के बीज मिनीकिट्स तथा जैविक एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत् वमीवेट प्रदाय किए। कलेक्टर श्री कुमार ने जैविक खाद, एमआईवीएच योजना के तहत् वर्मी कम्पोस्ट ईकाई, बागपुरा ग्राम के कृषक श्री भगवान कृषण पुत्र बुद्दे कुशवाहा को, तिगराकलां के श्री कालका प्रसाद पुत्र बुद्दे दौहरे को लाभान्वित किया गया है। जबकि क्षेत्र विस्तार शंकर (हाइब्रिड) योजन के तहत् बागपुरा के कुषक श्री मंशाराम पुत्र बुद्दे कुशवाहा एवं अन्य कृषकों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री सर्वेश तिवारी, उद्यान विकास अधीक्षक श्री हीतेन्द्र कुमार जाटव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस पर हमलों की वजह है 'पुलिस स्टेट

  मप्र के गुना जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर त्रिशूल से हक्षले की खबर हालांकि बहुत बडी नहीं है लेकिन इस हमले के पीछे की वजह बहुत बडी है. प...