शनिवार, 22 मई 2021

ऊर्जा मंत्री तोमर ने मानी गलती भरा जुर्माना, बिना हेलमेट पहने चलाई थी स्कूटी

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाने पर विवादों में आए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को दूसरे दिन अपनी गलती का अहसास हो गया। शनिवार को वह हेलमेट पहनकर स्कूटर चलाते हुए ट्रैफिक थाने पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए चालान बनाने के लिए कहा।

ट्रैफिक डीएसपी आरएन त्रिपाठी ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 250 रुपए का चालान काटा। ऊर्जामंत्री ने कहा, वह प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, उसके बाद भी गलती हो गई। इससे गलत संदेश जाता है। अब इसके प्रायश्चित के लिए वह रविवार को 1 घंटे चार शहर का नाका मुक्तिधाम में श्रमदान भी करेंगे। साथ ही, हाथ जोड़कर कहा कि युवा हेलमेट, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 मई 2025, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:31 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...