सोमवार, 14 जून 2021

15 जून मंगलवार से खुल सकते है मॉल, कोचिंग और जिम , बाजारों का भी समय बढ़ सकता है

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में होगा अंतिम फैसला

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । 15 जून को मॉल, जिम और कोचिंग खोलने के आदेश हो सकते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में ऐसा इशारा मिल गया है। किस स्वरूप और समय में खुलेंगे इसको लेकर मंथन जारी है। प्रशासन ढील कम देने के मूड में है और व्यापारी ज्यादा से ज्यादा समय की डिमांड कर रहे हैं। सोमवार को जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इनको किस स्वरूप में खोला जाएगा, उस पर विस्तार से चर्चा कर अंतिम फैसला लिया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं से बेहतर फैसले करते हैं अफसर

  मप्र में 355 फ्लाईओवर और रेलवे ओव्हर ब्रिज की डिजाइन रद्द करने का फैसला कर लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के ईएनसी शाखा के ईएनसी ने एक नया...