मंगलवार, 15 जून 2021

शताब्दी एक्सप्रेस 17 जून से शुरू होगी

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण रद्द हुई शताब्दी एक्सप्रेस 17 जून फिर से शुरू होगी। शताब्दी एक्सप्रेस 9 मई से रद्द चल रही थी। शताब्दी अब नियमित ट्रेन के तौर पर चलेगी। रेलवे ने 8 माह बाद शताब्दी के समय में फिर से बदलाव किया है। 

नई-दिल्ली से आने वाली शताब्दी ग्वालियर 15 मिनट बाद आएगी, जबकि हबीबगंज से आने वाली 10 मिनट देरी से आएगी। नई दिल्ली से सुबह 6 बजे हबीबगंज के लिए चलेगी। मुरैना सुबह 8:57 बजे और ग्वालियर सुबह 9:23 बजे आएगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद भोपाल दोपहर 2:07 बजे और हबीबगंज दाेपहर 2:40 बजे पहुंचेगी।

हबीबगंज से दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी। भोपाल दोपहर 3:27 बजे आएगी और 3:30 बजे रवाना हो जाएगी। ये ट्रेन ग्वालियर शाम 7:40 बजे आएगी और यहां से मुरैना रात 8:10 बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली स्टेशन रात 11:50 बजे पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सम्यक जन कल्याण सोसायटी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

Aapkedwar news –अजय अहिरवार   जतारा। सम्यक जनकल्याण सोसायटी की टीम द्वारा  वृक्षारोपण शिवाजी मंदिर ताल लिधौरा हनुमान  मंदिर चंदेरा तिगैला जत...