शनिवार, 12 जून 2021

सभी को है टेंशन: शादियों के बचे है कम शुभ मुहूर्त

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कोरोना के संकट के बीच जहां बीते साल कई लोगों को अपनी शादी टालना पड़ी थी, वही हालात 2021 में भी बन गए। ऐसे में अब इस सीजन में शादी करने का बहुत की कम समय लोगों के पास बचा है। इस सीजन में शादियों के केवल 12 शुभ मुहूर्त ही बाकी रह गए हैं। इसके बाद 15 नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे।

कोरोना के कारण बीते साल 2020 के बाद 2021 में भी विवाह से संबंधित कारोबारियों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। टेंट, मैरिज गार्डन, क्राकरी, हलवाई, पटाखे, लाइट, बारात बैंड आदि कारोबारियों में अब बचैनी बढ़ने लगी है। व्यापारियों की मांग है कि शादियों में महमानों की संख्या बढ़ाई जाए या आदेशमुक्त की जाए। 

अभी ये मुहूर्त हैं :-

16 जून, 19 जून, 20 जून, 22 जून, 23 जून, 24 जून
जुलाई- 1 जुलाई, 2 जुलाई, 7 जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई, 20 जुलाई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बौद्ध देशों के बीच जंग क्योंकि धर्म से बडी है संप्रभुता

दुनिया के प्रमुख बौद्ध धर्मावलंबी देश थाइलेंड और कंबोडिया के बीच जंग की खबरों से मै हतप्रभ हूँ और ये  जानने में लगा हूँ कि मजहब और संप्रभुता...