सोमवार, 19 जुलाई 2021

हॉलमार्क पर सेमीनार का आयोजन 20 जुलाई को ‘चेम्बर भवन’ में

ग्वालियर । भारतीय मानक ब्यूरो, भोपाल (ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टेंडर्स ) एवं एमपीसीसीआई, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 जुलाई को हॉलमार्क पर एक सेमीनार का आयोजन दोपहर 3.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ में किया गया है ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि उपरोक्त सेमीनार में सभी ज्वेलर्स शामिल हो सकते हैं । उक्त सेमीनार में मुख्य वक्ता, होलमार्किंग कोर्डिनेटर, भारतीय मानक ब्यूरो, भोपाल, आकांक्ष मिश्रा द्वारा पॉवर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्यवसाईयों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जाएगा । साथ ही, स्वर्ण कारोबारियों की जिज्ञासाओं का उत्तर भी दिया जाएगा ।

पदाधिकारियों ने शहर के सभी ज्वेलर्स से उपरोक्त सेमीनार में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर, हॉलमार्क की जानकारी से लाभांवित होने की अपील की है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया कन्या विद्यालय में पोलैंड के राजनयिक डॉ. पिओत्र ए. स्वितल्स्की का गरिमामयी आगमन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज   ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में 25 अगस्त  को प्रात: काल *एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ पोलैंड डॉ...