शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

जेयू हॉस्पिटल में 31 जुलाई को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

रविकांत दुबे AD news 24

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा। यह शिविर शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा।

जेयू हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर प्रो जीबीकेएस प्रसाद  ने बताया कि यह शिविर हर माह के चौथे शनिवार को लागाया जाता है। इस चिकित्सा शिविर में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और फिजियोथेरेपी के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 अक्टूबर 2025, बुधवार आज का पंचांग

समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग  *🌞सूर्योदय :-* 06:23 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- ...