सोमवार, 19 जुलाई 2021

दालों की लिमिट 500 मैट्रिक टन प्रति व्यापारी किये जाने पर कैट ने पीयूष गोयल का आभार माना

   रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा निरंतर दालों की लिमिट को कम किये जाने को लेकर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री  पीयूष गोयल  से संपर्क किया जा रहा था। दो दिन पहले एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी देशभर के व्यापारियों के साथ इस पर होने वाली कठिनाई से अवगत कराया गया था। इसका नोटिफिकेशन आ गया है और पीयूष गोयल  ने इस लिमिट को 500 मैट्रिक टन प्रति व्यापारी कर दिया है। इस पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी.सी. भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल एवं केन्द्रीय मंत्री  पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया कन्या विद्यालय में पोलैंड के राजनयिक डॉ. पिओत्र ए. स्वितल्स्की का गरिमामयी आगमन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज   ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में 25 अगस्त  को प्रात: काल *एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ पोलैंड डॉ...