बुधवार, 21 जुलाई 2021

निगमायुक्त शिवम वर्मा ने किया गोला का मंदिर गौशाला का निरीक्षण

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। निगमायुक्त  शिवम वर्मा ने आज बुधवार को गोला का मंदिर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा गोवंश के रखरखाव की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त परिवहन आयुक्त  अनूप सिंह  उपस्थित रहे।

निगमायुक्त  वर्मा ने गौशाला में भ्रमण कर जहां-जहां जलभराव की समस्या को देखा वहां से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने एवं मुरम डलवा कर उचित व्यवस्था करने के निर्देश नोडल अधिकारी गौशाला को दिए। इसके साथ ही बारिश के मौसम में गोवंश के उचित रखरखाव एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...