सोमवार, 27 सितंबर 2021

सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगे

ग्वालियर |  शहर के चिरवाई नाके पर स्थापित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के संबंध में उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के आदेश के पालन में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में एक जाँच कमेटी गठित की गई है।

कोई भी व्यक्ति, समाज या समुदाय यदि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के संबंध में कोई साक्ष्य, प्रमाण या ऐतिहासिक दस्तावेज प्रस्तुत करना  चाहता हो तो वह कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-209 स्थित अनुविभागीय दंडाधिकारी लश्कर श्री अनिल बनबारिया के  कार्यालय में 4 अक्टूबर 2021 को सायंकाल 5 बजे तक यह जानकारी प्रस्तुत कर सकता है।

साथ ही वाट्सएप नंबर 94251-12874 और ई-मेल आईडी- sdm.lashakar.gwl@gmail.com पर भी यह जानकारी भेजी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री मद भागवत कथा: सुदामा चरित्र मानव जीवन में हर कठिनाई से मुक्त होने की प्रेरणा मिलती है- महंत अयोध्या दास

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख  ग्वालियर/भिण्ड 13 अगस्त :- चित्रकूट परशुराम धाम आश्रम के मार्गदर्शक एवं सन्त श्री श्री 108 सोमेश्वरदास जी महाराज...