शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मांडरे की माता और खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुँचकर दर्शन किए

 रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को प्रात: मांडरे की माता और खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुँचे। उन्होंने अपनी कुलदेवी मांडरे की माता पर पहुँचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात श्री सिंधिया प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुँचे और हनुमानजी की पूजा-अर्चना की। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया गुरूवार को प्रात: 9.30 बजे अपने निवास जय विलास पैलेस से सीधे मांडरे की माता पहुँचे। मंदिर पर उनके साथ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...