बुधवार, 15 सितंबर 2021

अध्ययनशालाओं में फॉगिंग की गई, कुलसचिव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रविककांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय एसओएस के छात्र- छात्राओं की कक्षाएँ शुक्रवार से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए गुरुवार को कोरोना सहित अन्य बीमारियों से छात्रों के बचाव के लिए जेयू की सभी अध्ययनशालाओं में फॉगिंग, सफाई और पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं जेयू के यंत्री विभाग द्वारा की गई । कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया ने उक्त सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी को  निर्देश दिया कि छात्रों को क्लासेस सहित अन्य परेशानियां न आएं इस बात का सभी ध्यान रखें। इस दौरान एआर जगपाल यादव, कुलदीप चौहान, अमित सिसोदिया,यंत्री विभाग की ओर से यंत्री विश्वरंजन गुप्ता, उपयंत्री राजेश नायक सहित सभी लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...