शनिवार, 18 दिसंबर 2021

11802 लिंक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर  । इटावा से झांसी की ओर जा रही 11802 लिंक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची है। यह घटना सोनागिर और दतिया के बीच शनिवार की सुबह की है। जहां झांसी मण्डल के किलोमीटर नम्बर 1161/3 के पास के नजदीक अपलाइन फैक्चर होने से टूट गयी। जिसमें करीब 2 इंच का गैप आ जाने से पटरी अव्यवस्थित हो गयी। अनियंत्रित होती देख ड्रायवर ने ट्रेन को रोक दिया और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। हालांकि जॉइंट पर जॉइंट पट्टी बांधकर ट्रेनों को रवना किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...