शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक 4 दिसम्बर को

ग्वालियर / ग्वालियर स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक 4 दिसम्बर को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की मौजूदगी में मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित होगी। 

स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक में बायोडायवर्सिटी पार्क, स्वर्ण रेखा नदी के विकास कार्य व सौंदर्यीकरण, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, ग्वालियर शहर के प्रवेश द्वार एवं स्मार्ट स्कूल शिक्षा नगर सहित ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की जायेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...