मंगलवार, 25 जनवरी 2022

सराफा व्यवसाई, शैलेंद्र गोयल से 25 लाख की लूट करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए - MPCCI

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर । सराफा व्यवसाई, श्री शैलेंद्र गोयल (मेसर्स दर्शनलाल रामस्वरूप) चौक बाजार, किला गेट, उपनगर ग्वालियर के साथ रविवार 23 जनवरी,22 की रात्रि में 8.30 बजे बदमाशों द्वारा सेवा नगर नूरगंज कब्रिस्तान के पास कट्टे से हवाई फायर करके उनसे लगभग 25 लाख रुपये के गहने एवं दुकान की चाबी सहित अन्य सामग्री रखे हुए बैग को लूट लिए जाने की घटना के विरुद्ध आज एमपीसीसीआई के प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री अमित सांघी जी को ज्ञापन सौंपकर, सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री शैलेंद्र गोयल जी के साथ कल हुई लूट व मारपीट की घटना के दोषी अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्‍चित करने और अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कड़ी कार्यवाही पुलिस द्वारा किए, जाने की माँग की गई, जिससे अपराधियों के मन में भय उत्पन्न हो सके और भविष्य में पुनः इस प्रकार की लूट की घटनाओं पर विराम लग सके ।

MPCCI  के पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि उपरोक्त सराफा कारोबारी के साथ घटित, घटना की जानकारी से हमारे द्वारा एसएसपी महोदय को दी गई, जिस पर उनके द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की गई और सराफा कारोबारी के साथ लूट करने वाले लुटेरों की तलाश में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया ।

एमपीसीसीआई के प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से उपरोक्त गंभीर घटना के संबंध में माँग की है कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी अपराधी इस प्रकार की लूट की घटना को अंजाम देने से उसकी रूह काँपे और कोई भी अपराधी इस प्रकार की घटना को शहर में अंजाम नहीं दे सके । साथ ही, कारोबारी के साथ लूट की इस घटना के दोषी अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र पकड़ा जाए और उनसे सोने के जो गहने व अन्य सामान लूटा गया है, उसे जब्त करके पीड़ित व्यवसाई को वापिस किए जाएँ तथा दोषी बदमाशों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्‍चित की जाए ।

SSP, श्री अमित सांघी ने  MPCCI  के प्रतिनिधि मण्डल को संबोधित करते हुए कहाकि नये वर्ष में कल की घटना हमारे लिए प्रायोरिटी पर होगी । हम यह सुनिश्‍चित करेंगे कि अपराधी गिरफ्तार हों और जेल जाएँ । इस घटना पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं केन्द्रीय मंत्री, श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया भी चिंतित हैं और उन्होंने अपराधियों को खोज निकालने के निर्देश मुझे दिए हैं । हमारी पूरी टीम आपके लिए लगी हुई है और सभी लोग इस घटना को लेकर चिंतित है । दूसरी आपकी हुण्डी वाली बात है, यह एक बड़ी मुश्‍किल है क्योंकि आप लोगों का यह लेनदेन विश्‍वास पर चलता है । हम किस पर विश्‍वास करें और किस पर नहीं करें । यह आज जटिल प्रश्‍न बन गया है । हम नामजद अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करेंगे । इसमें प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष सहयोगी, जिनकी भूमिका तय होगी, वह शीघ्र अपराधी बनाए जाएँगे एवं दिनांक 27 जनवरी की शाम को लीगल एक्सपर्ट/वित्तीय सलाहकारों के साथ बैठकर इस बात का भी निर्धारित करेंगे कि इन अपराधियों की सम्पत्ति किस प्रकार अटेच करें, लेकिन पूरे मामले पर बहुत गंभीर कार्यवाही होगी, जो नजीर बनेगी ।

प्रतिनिधि मण्डल में MPCCI के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित सर्वश्री मनीष बांदिल, जवाहर जैन, विवेक जैन, दीपक अग्रवाल, अभिषेक गोयल, दीपक अग्रवाल, शैलेन्द्र गोयल, दिलीप पंजवानी, हरीबाबू गोयल तथा अश्‍विनी सोमानी आदि शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

  Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...