मंगलवार, 4 जनवरी 2022

व्यापारी चाहें तो बाजार खुलने का समय कम कर सकते हैं

कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का विस्तार से ब्यौरा दिया

कोरोना की तीसरी लहर को परास्त करने के उद्देश्य से हुआ संयुक्त विचार मंथन 

एक साथ बैठे धर्मगुरू, जनप्रतिनिधि, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने दिलाया भरोसा एकजुट होकर रोकेंगे कोरोना संक्रमण 

रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर / कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शहर के धर्मगुरू, जनप्रतिनिधिगण, क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यगण, सामाजिक, व्यापारिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मंगलवार को एक साथ बैठे। यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में सभी ने एक स्वर में भरोसा दिलाया कि कोरोना की तीसरी लहर को परास्त करने में हम सब कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन का सहयोग करेंगे। 

सांसद श्री शेजवलकर ने इस अवसर पर कहा कि थोड़ी सी भी असावधानी की हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसलिए भीड़ पर नियंत्रण अत्यंत जरूरी हो गया है। हम सब मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखकर कोरोना संक्रमण को काफी हद तक रोक सकते हैं। हमें चिंता इस बात की भी करनी है कि अस्पतालों पर कम से कम दबाव आए और भी संक्रमितों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलती रहे। यह सभी के साझा प्रयासों से ही संभव है। श्री शेजवलकर ने कहा कि अपने परिजनों और घर में आने वाले लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। श्री शेजवलकर ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण पूर्ण करने में सहयोग देने का आह्वान भी किया। 

जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने सभी से कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि शहर की सब्जी मंडियों में भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में उनके संगठन की ओर से हर संभव मदद मिलेगी। हर बूथ पर प्रशासनिक दल के सहयोग के लिये दो सेवाभावी कार्यकर्ता उनके संगठन के लिये तैनात किए जायेंगे। इसके लिये उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का विस्तार से ब्यौरा दिया। साथ ही कहा कि आप सब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व करेंगे, तो जरूर ही हम सब कोरोना को परास्त कर पायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने आह्वान किया कि सभी जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने वार्ड की जिम्मेदारी लें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिये केन्टोनमेंट जोन भी बनाए जायेंगे। कोरोना की जांच के लिये सभी फीवर क्लीनिक फिर से सक्रिय कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया कि भीड़ नियंत्रण के लिये अपने स्तर पर व्यवस्था बनाएं, प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगा। व्यापारीगण चाहें तो बाजार खुलने का समय कम कर सकते हैं अर्थात शाम को निर्धारित समय से पहले बाजार बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। प्रशासन द्वारा राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत निर्णय लिया जायेगा। श्री सिंह ने सब्जी मंडियों में भीड़ नियंत्रण के लिये पूर्व की भाँति मंडी का विकेन्द्रीकरण करने की बात भी कही। 

पुनीत उद्देश्य से आयोजित हुए संयुक्त विचार मंथन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल व शहरकाजी सहित अन्य प्रबुद्धजनों व धर्मगुरूओं ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, संत कृपाल सिंह, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री गंगाराम बघेले व श्री राकेश माहौर तथा श्री अशोक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा व श्री इच्छित गढ़पाले, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राजीव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...