मंगलवार, 25 जनवरी 2022

प्रभारी मंत्री सिलावट ने घर-घर पहुँचकर किया स्वतंत्रता संग्राम व लोकतंत्र सेनानियों, कलाकारों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित



ग्वालियर : गौरवशाली गणतंत्र की 73वीं वर्षगाँठ के एक दिन पहले जिले के  प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, कलाकारों एवं राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों के घर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने एम ब्लॉक ठाठीपुर पहुँचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लक्ष्मीनारायण मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती महादेवी मिश्रा, मराठा बोर्डिंग के पीछे निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रामबाबू शर्मा एवं आजाद हिन्द फौज के सिपाही रहे स्व. काशीराम सिंह के निवास पर पहुँचकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कलाबाई का पुष्पाहारों एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने हरिशंकरपुरम में निवासरत लोकतंत्र सेनानी श्री गुलशन प्रकाश गोंगिया के घर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एमके सिटी में निवासरत लोकतंत्र सेनानी श्री मदन बाथम के निवास पर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया।   

देश और विदेश में नाम रोशन करो प्रदेश सरकार आपकी मदद के लिए तत्पर है              

राष्ट्रीय अंडर-19 गर्ल्स वन-डे चैलेन्जर्स ट्रॉफी में इंडिया-बी टीम की कप्तान एवं मध्यप्रदेश अंडर-19 टीम की कप्तान कु. अनुष्का शर्मा के माधवनगर स्थित निवास पर भी प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने अनुष्का को सम्मानित किया और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप देश और विदेश में ग्वालियर शहर और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें। प्रदेश सरकार आपकी सहायता के लिये हर समय तत्पर है। शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री बृहमोहन शर्मा की सुपुत्री सुश्री अनुष्का शर्मा की कप्तानी में हाल ही में इंडिया-बी गर्ल्स टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती है।  

ध्रुपद गुरू श्री अभिजीत सुखदाणे को सम्मानित करने भी पहुँचे 

भारतीय शास्त्रीय संगीत की सबसे कठिन विधा ध्रुपद गायिकी को पुनर्जीवित करने में अहम योगदान दे रहे ग्वालियर शहर के दुर्गा कॉलोनी तानसेननगर निवासी ध्रुपद गुरू श्री अभिजीत सुखदाणे के निवास पर भी प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट पहुँचे। उन्होंने श्री सुखदाणे को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। आपकी हर समस्या का समाधान सरकार करेगी।            

प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले एवं अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर भी सभी को सम्मानित करने पहुँचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

  Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...