गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

संत एवं मंदिरों के प्रमुखों की बैठक 8 अप्रैल को

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा नगर विकास में सभी के योगदान पर की गई बैठक के तारतम्य में आध्यात्मिक निकेतन बहोड़ापुर ग्वालियर द्वारा 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होटल नारायणा, 7 नम्बर चौराहा, मुरार पर शहर के प्रमुख मंदिरों के पुजारी, संत महात्मा एवं शहर काजी सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक का उद्देश्य ‘‘शहर के सभी धार्मिक स्थल स्वच्छ रहें, लाईट युक्त रहें और शहर के विकास में मंदिरों एवं ट्रस्टों का योगदान रहे‘‘ इस विषय पर चर्चा की जायेगी। श्री दंदरौआ महाराज 1008 रामदास जी महाराज के विशेष सान्निध्य में संत कृपाल सिंह जी द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में आमंत्रित साधु, संत एवं मंदिर के प्रमुखों को बुलाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...