मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

ज्योतिषाचार्य जैन के सानिध्य में हुआ निःशुल्क शीतल जल प्याऊ का उदघाटन

 

आज कल भीषण गर्मी अप्रेल में ही मई जून की तरह पड़ने से सभी की  बैचेनी बढ़ने लगी। ऐसे में मूक पशु, पक्षी,और चलते राहगीरों के लिए शुभचिंतकों ने जगह जगह प्याऊ आरंभ करने शुरू करदी।

इसी क्रम में 3 अप्रेल को ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन के सानिध्य में श्री नरेन्द्र अग्रवाल-श्रीमती सविता अग्रवाल परिवार ने अपने परिवार इष्ट मित्रो के साथ । सीतल प्याऊ का उदघाटन श्री साहब कॉम्प्लेक्स रॉक्सी रोड माधौगंज पर किया। ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन के  मुख्य आतिथ्य में किया। श्री जैन ने  सीतल जल प्याऊ से प्रथम सीतल जल ग्रहण कर उद्घाटन किया।इस मौके पर श्री अनिल जैन,ग्लोबल प्रेसिडेंट विदित खरे,,सचिव अंकित खंडेलवाल, चिरायु-अदिति अग्रवाल,, पवन शर्मा,अमित परवाल,, कपिल सतवानी,मुकेश चौरसिया, जनुराग जैन, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

"हर घर कांग्रेस का सदस्य" अभियान का पाँचवाँ दिन

कांग्रेसजनों ने घर-घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित किया, उन्हें कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा से अवगत कराया    छतरपुर ।"हर घर कांग्रे...