बुधवार, 10 अगस्त 2022

इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया केवल 22 मिनिट का शुभ मुहूर्त

 

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद का कहना हे कि रक्षाबंधन पर्व के दिन इस बार भद्रा रहेंगी।

भद्रा तिथि में राखी बांधना और होली जलाना शास्त्र अनुसार निषेध है। ये दोनो पर्व नही मनाना चाहिए। इस बार रक्षाबंधन पर्व के दिन 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि 10:38 बजे से 12 अगस्त को प्रातः 07:05  बजे तक है।
11अगस्त को पूर्णीमा तिथि के साथ ही 10:38 बजे से भद्रा शुरू  रात्रि 08:50 बजे तक रहेगी। इस के बाद ही रात्रि 08:51 से 09:13 बजे तक प्रदोष काल में शुभ मुहूर्त में बहिनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहिए।
जैन ने कहा
पंजाब, हरियाणा,हिमाचलप्रदेश,दिल्ली राजस्थान आदि राज्यों में प्रातः काल से ही रक्षा बंधन करने की परंपरा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...